अन्ना हजारे के जन लोकपाल बिल को पारित करवाने की मांग को लेकर रविवार को स्थानीय गांधी चौक में दो जने एक दिवसीय अनशन पर बैठे। आजादी बचाओ आंदोलन के स्थानीय संयोजक उत्तम प्रकाश दाधीच, सांवरमल भार्गव एक दिन अनशन पर बैठे। अनशन के दौरान मंच से दोनों ने विचार प्रकट करते हुए आम लोगों को देशभक्ति का संदेश दिया। अनशन के समर्थन में विजयपाल श्योराण, हेमंत प्रजापत, रोहित, विकास, देवदत, गोवर्धन, विजय चौहान, शंकरलाल, रामनारायण सहित अनेक व्यक्ति उपस्थित थे।