दी यंग्स क्लब द्वारा विद्यालयो में नि:शुल्क गर्म स्वेटर्स वितरित किए

स्थानीय दी यंग्स क्लब द्वारा शनिवार को मदनलाल काला की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र विनोद कुमार , शांतीलाल , प्रमोद कुमार काला के सौजन्य से नगर के विभिन्न विद्यालयो में नि:शुल्क गर्म स्वेटर्स वितरित किए गए। राजकीय पांड्या उच्च प्राथमिक विद्यालय संख्या 10 में आयोजित कार्यकरम के मुख्य अतिथि मूलचंद तिवाड़ी ने कहा की शीतकाल में जरूरत मंदो को गर्म वस्त्र वितरण करना पुण्य का कार्य है।

उन्होने विद्यार्थियो को खूब पढो आगे बढ़ो का संदेश दिया। कार्यकरम की अध्यक्षता करते हुए गिरधर शर्मा ने विद्यार्थियो को कठित परिश्रम के साथ शिक्षा ग्रहण कर लक्ष्य अर्जित करने का आह्वान किया। इस अवसर शाला प्रधान रामचन्द्र मेघवाल व राम खिलाड़ी दीक्षित ने सहयोग हेतु यंग्स क्लब तथा भामाशाह काला परिवार का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर ओमप्रकाश प्रजापत, अनिल धनकड़, सांवरमल शर्मा, शिवपालसिह , सुबोध भास्रक सहित अनेक लोग उपस्थित थे। कार्यकरम का संचालन रतनलाल प्रजापत ने किया।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here