सुजानगढ़ बंद सफल रहा

एफडीआई के विरोध में भारत बंद के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी एवं संयुक्त व्यापार मण्डल के संयुक्त आह्वान पर गुरूवार को सुजानगढ़ पूर्णतया बंद रहा। बंद के दौरान चाय-पानी की दुकाने तक बंद रही। सुबह के समय भाजपा के कार्यकर्ताओं ने घूम-घूमकर बाजार बंद करवाया तथा जिन दुकानदारों ने अपने-प्रतिष्ठान खोल रखे थे, उन्हे समझाकर उनके प्रतिष्ठान बंद करवाये।

इसके बाद भाजपा व संयुक्त व्यापार मण्डल ने अलग-अलग ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी चिमनलाल मीणा को राष्ट्रपति के नाम सौंपकर खुदरा व्यापार में केन्द्र सरकार द्वारा दी गई प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की स्वीकृति के खिलाफ विरोध जताया। इस अवसर पर वैद्य भंवरलाल शर्मा, बुद्धिप्रकाश सोनी, दिनेश शर्मा, खुशीराम चान्दरा, सोहनलाल, सांवरमल अग्रवाल, प्रहलाद जाखड़, अब्दूल सबूर बेहलीम, युवा मोर्चा अध्यक्ष हेमराज माली, युसूफ गौरी, अंजनीकुमार रांकावत, सुभाष ढ़ाका, राजकुमार तंवर, गंगाधर लाखन, सुनील सियोता, अमरचन्द भाटी, पवन बेडिय़ा, दिनेश दाधीच, मोहनलाल टाक, अजय चौरडिय़ा, दिलीप धवल सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here