
वयोवृद्ध 108 वर्षीय हाजन सनावर बानो का गत दिवस इंतकाल हो गया। धर्मपरायण महिला मरहूमा सनावर बानो अपने अंतिम समय तक एकदम स्वस्थ थी। हाजन सनावर बानो अपने पीछे अपने दो पुत्र हाजी नजीर खां नोहरेवाला व असगर खां सहित पोते, पड़पोते, सड़पोते और नातियों को छोड़ कर अल्लाह को प्यारी हो गई।
अपने जीवन में पांच पीढिय़ों को देख चूकि सनावर बानो के चालिसवें कि फातिया 25 दिसम्बर रविवार को उनके पैतृक गांव बेसवा में होगी। उक्त जानकारी सनावर बानो के प्रपोत्र शाकिर खान बेसवा ने दी।