सैनी समाज सेवा संस्थान की बैठक

स्थानीय गांधी बस्ती स्थित सूर्य भगवान मन्दिर परिसर में शेखावाटी सैनी समाज सेवा संस्थान की बैठक तहसील अध्यक्ष गंगाराम टाक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी 25 दिसम्बर को चूरू के कमला गोयनका टाऊन हॉल में आयोजित सैनी समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन की तैयारियों के बारे में चर्चा की गई। बैठक में तहसील महामंत्री अमरचन्द भाटी ने बताया कि सम्मेलन के लिए सुजानगढ़ कार्यकारिणी पूरे-जोश के साथ जुटी हुई है। सूर्य भगवान मन्दिर समिति माली समाज के अध्यक्ष एवं संस्थान के तहसील उपाध्यक्ष विक्रमसिंह चोबदार ने  बताया कि सम्मेलन के साथ-साथ  माली समाज की सुजानगढ़ तहसील की विवरण पुस्तिका बनाने का भी अभियान चल रहा है। संगठन मंत्री बाबूलाल कारोदिया ने बताया सम्मेलन में शामिल होने वाले युवक युवतियों के तीस फार्म भेजे जा चूके हैं।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे तहसील अध्यक्ष गंगाराम टाक ने बताया कि सम्मेलन में शामिल होने के लिए अधिक से अधिक युवक-युवतियों के फार्म शीघ्र ही भिजवाये जायेंगे। बैठक में सरदारमल तंवर चूरू, अशोक चौहान चूरू, सांवरमल तंवर चूरू, महावीर सिंगोदिया चूरू, शंकरलाल बालाण चूरू, महावीर खडोलिया चूरू, श्रीचन्द सिंगोदिया, रामगोपाल सिंगोदिया, मूलचन्द सांखला, धर्मचन्द सांखला, बजरंगलाल सांखला, कन्हैयालाल भाटी, भंवरलाल भाटी, संस्थान के सुजानगढ़ के सहमंत्री महावीर सांखला, कोषाध्यक्ष खूबाराम भाटी, सहकोषाध्यक्ष राजकुमार बागड़ी सहित समाज के अनेक लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here