
स्थानीय सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय के पीछे स्थित राधाकृष्ण कॉलोनी के वाशिंदो ने आम रास्ते को खुलवाने तथा गोचर भुमि में चल रहे अवैद्य निर्माण को बंद करवाने की मांग को लेकर उपखण्ड कार्यालय के समक्ष धरना दिया। जिला कलेक्टर के नाम उपखण्ड अधिकारी चिमनलाल मीणा को सौंपे ज्ञापन में कॉलोनीवासियों ने लिखा है की कॉलोनी के 16 फुट चौड़े आम रास्ते को पट्टियां लगाकर अवरूद्ध कर आवागमन बंद कर दिया गया है तथा कॉलोनी के निकट ही गोचर भुमि पर अवैद्य निर्माण करवाने वाले लोगों द्वारा अपने निजी स्वार्थपूर्ति के लिए आम रास्ते को रोकने का आरोप ज्ञापन में लगाया गया है।
ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल व धरने पर युवक सेवा समिति के महासचिव सुरेन्द्र भार्गव, दिनेश स्वामी, सुप्रभात संस्थान के नगर अध्यक्ष राजूसिंह भाटी, बालाजी मस्त मण्डल के कन्हैयालाल शर्मा, महावीर प्रसाद पाण्डिया, छगनलाल, राजकुमार सर्वा, जुगलकिशोर शर्मा, बनीतादेवी, हरिभगवान, जगदीश भरतिया, मायादेवी, चम्पा शर्मा, रेखा, मंजू, नीलम, द्रोपदी, कैलाश सहित अनेक महिला पुरूष शामिल थे।