पीसी ऑपरेटरो ने बुधवार को नगरपालिका के सामने नारेबाजी की

राज्य सरकार द्वारा करवाई जा रही जनगणना के पीसी ऑपरेटरो ने बुधवार को नगरपालिका के सामने नारेबाजी लगाकर विरोध प्रकट किया। नगरपालिका के ईओ रामचन्द्र कुल्हरी को दिए गए ज्ञापन में ऑपरेटरो ने बताया कि ठेके दार द्वारा ऑपरेटरो को कम भूगतान कर उनका शोषण कर रहा है। दो ब्लॉक की जगह चार से पांच ब्लॉक देकर रहे तथा दो घण्टो के बजाय छ: घण्टे काम करवा रहे है। झुंझुनू जिले में ऑपरेटरो को 6500 रूपये मानदेय दिया जा रहा है जबकी सुजानगढ में पीसी ऑपरेटरो को 3500 रूपये दिए जा रहे है।

ज्ञापन में कहा है कि ऑपरेटरो का मेहनताना पूरा दिया जायेगा तब तक गांधी चौक पर धरना जारी रहेगा। मनीष दाधीच, अंकित शर्मा, अशोक शर्मा, ऋतुराज, लोकेश, पंकज जगवानी, रामचन्द्र प्रजापत, अमित प्रजापत, दीपक दर्जी, कमल जाट, मनोज गुर्जर, विमल गोदारा, सत्यनारायण , इरफान, पुरूषोत्म, रविकात मालपानी सहित पीसी ऑपरेटरो ने हस्ताक्षर युक्त एक ज्ञापन ईओ का सौपा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here