
प्रदेश के मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना फजले हक कोटवी आज सुजानगढ़ आयेंगे। शनिवार दोपहर ढ़ाई बजे कस्बे के मदरसा जामिआ तुल हासमिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना फजले हक कोटवी का अभिनन्दन किया जायेगा तथा कार्यक्रम में मदरसों की शिक्षा में आधुनिकीकरण एवं सुधार पर चर्चा की जायेगी। उक्त जानकारी हाजी शम्सूद्दीन स्नेही ने दी।