स्थानीय भारत विकास परिषद, डा. विमलेश हैल्थ केयर एण्ड एज्यूकेशनल सोसायटी एवं जिला अंधता निवारण समिति चूरू के संयुक्त तत्वाधान में कस्बे के मूनलाईट सिनेमा हॉल के पास स्थित वृंदावन धाम में आज रविवार को आयोजित नि:शुल्क लैंस प्रत्यारोपण शिविर में डा. निशान्त पुरोहित व डा. अविनाश पुरोहित अपनी सेवायें देंगे।
शिविर में दंत चिकित्सक डा. शशिकान्त सोनी एवं उनके सहायक विक्रम सोनी दंत रोगियों की जांच कर उन्हे उचित परामर्श देंगे और ट्रस्ट द्वारा असहायक रोगियों के नि:शुल्क बतीसी लगवाई जायेगी। उक्त जानकारी प्रेम जोशी ने दी।