स्थानीय राजकीय बगडिय़ा अस्पताल में उपखण्ड अधिकारी सी एल मीणा ने गुरूवार को हेपेटाईटिस बी टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ छोटे से बच्चे को टीका लगाकर किया। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी सी एल मीणा ने कहा की राज्य सरकार द्वारा चल जा रहे अभियान को सुचारू एवं सुगम संचालन के लिए चिकित्सको एवं नागरिक समान रूप से जिम्मेदारी का दायित्व निभाते हुए अभियान को सफल बनाने के लिए सहयोग करने कि अपील की ।
उन्होने ग्रामीण क्षेत्र में बैठे हर तबके को लाभ मिले इस के लिए प्रचार-प्रसार कर जानलेवा बिमारियो के बचाव के लिए इस प्रकार का अभियान जरूरी है। उन्होने अभियान के पश्चात अस्पताल का निरीक्षण किया तथा चिकित्सालय में भर्ती रोगियो से मिले , सरकारी योजनाओ की जानकारी चिकित्सको से ली। इस अवसर पर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सी आर सेठिया, मणकचंद माली, लीला नर्स सहित नर्सिंग स्टाफ उपस्थित थे।