सुजला महाविद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता

स्थानीय सुजला महाविद्यालय में महिला अध्ययन केन्द्र के तत्वावधान में मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई। महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका विनीता चौधरी ने बताया की आगामी सप्ताह में छात्राओ की गायन, नृत्य,सर्वेक्षण एवं अन्य सृजनात्मक विधाओ  के विकास हेतु अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी।

प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय रहने वाली छात्राओ को वार्षिकोत्सव पर सम्मानित की जायेगी। इस अवसरपर उपप्राचार्य एच एल गोदारा, छात्र संघ अध्यक्ष प्रदीप ढुकिया, श्रीमति सुलोचना सोनी, प्रेम बाफना, एस आर बालान, एन सी शर्मा, डॉ. चैनरूप सिह मीणा, कमलसिह को ठारी, डॉ. सरस सहित अनेक जन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here