उपखण्ड मुख्यालय पर बुधवार को सम्पन्न हुई द्वितीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच हुई। जिसमें विभिनन्न क्षेत्रों से आए भविष्य के गुरूजनों ने भाग लिया। इस संबंध में उपखण्ड अधिकारी सीएल मीणा ने बताया कि परीक्षा के लिए जिला प्रशासन द्वारा तय किए गए 10 परीक्षा केन्द्रों पर निगरानी के लिए 21 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए। जिन्होंने इस दौरान किसी भी तरह की नकल व गड़बड़ी के लिए मुस्तैदी के साथ निगरानी बना रखी थी। एसडीएम ने बताया कि उक्त केन्द्रों पर जांच के लिए चार जांच स्क्वाड बनाए गए।
जिनमें मेरे सानिध्य में तहसीलदार महेन्द्र चौधरी, बीदासर के अतिरिक्त तहसीलदार श्योराम वर्मा, विकास अधिकारी विक्रमसिह राठौड़ ,उप पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य व थानाप्रभारी जगदीश बोहरा को परीक्षा स्थलों पर चाकचौबंद तरीके से निगरानी रखकर सुव्यवस्थित तरीके से परीक्षा को सम्पन्न करवाया।