कस्बे के सालासर रोड़ स्थित कादरी मार्केट के व्यापारियों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर रात्री बिजली कटौती को बंद करने तथा कादरी मार्केट में दुबारा पुलिस प्वाइंट बनाने की मांग की। ज्ञापन में व्यापारियों ने लिखा की सर्दी के मौसम में रात को 11 बजे से सुबह के तीन बजे तक बिजली कटौती होने के कारण अद्र्धवार्षिक परीक्षाओं के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई चौपट हो रही है तथा बिजली कटौती के कारण सोमवार की रात्री को अंधेरे का फायदा उठाते हुए कादरी मार्केट के पांच दुकानों के बाहर रखे पुराने टायर अज्ञात चोर उठाकर ले गये।
ज्ञापन में उल्लेख किया की इसी मार्केट के सुजला टायर्स से पहले भी तीन-चार बार टायरों की चोरी हो चूकी है। इसलिए पहले यहां पर पुलिस प्वाईंट था, जिस पर काफी समय से पुलिस कर्मी तैनात नहीं है तथा इस प्वाईंट को हटाने की जानकारी मिली है। ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में पार्षद लीलाधर शर्मा, अलानूर खां, अकबर खान, शेराराम, रामचन्द्रसिंह, शाकिर खान बेसवा, ओमप्रकाश जाट, हाकम अली, अमराराम चौधरी, भीमसिंह, मुकेश जाट, साबिर खान, प्रहलादसिंह, सद्दाम खान, रघुवीर शर्मा, युसूफ खां सहित अनेक लोग शामिल थे।