
स्थानीय सुजला महाविद्यालय में सेठ कुन्दनमल सेठिया स्मृति अन्र्तमहाविद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी मांगीलाल सेठिया ने की, जबकि मुख्य अतिथि चिन्तक दामोदरप्रसाद मुंधड़ा थे। अतिथियों का स्वागत प्राचार्य डा. आर. के. वर्मा व उपप्राचार्य हीरालाल गोदारा ने शॉल ओढ़ाकर किया। छात्रसंघ अध्यक्ष प्रदीप डूखिया एवं पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र गोदारा भी मंचासीन थे। अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
भारत में भ्रष्टाचार उन्मूलन का एक मात्र उपाय प्रभावशाली लोकपाल कानून ही हो सकता है के पक्ष-विपक्ष में प्रतिभागियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों की 33 टीमों ने भाग लिया। प्राचार्य डा. आर. के. वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का प्रथम व द्वितीय पुरूस्कार राजकीय कन्या महाविद्यालय रतनगढ़ को तथा तृतीय पुरूस्कार लोहिया महाविद्यालय चूरू को और चल वैजयन्ती ट्राफी राजकीय कन्या महाविद्यालय रतनगढ़ को प्रदान की गई। प्रतियोगिता का संचालन एस.डी.आर. नेहरा ने किया।