सुजानगढ़-छापर सड़क मार्ग पर मेगा हाईवे तिराहे पर 108 एम्बूलैंस में एक बार फिर किलकारियां गुंजी है। तहसील के गांव धातरी निवासी कविता पत्नि सीताराम जांगीड़ अपनी मां तीजूदेवी के साथ प्रसव के लिए निजी वाहन से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अमिता के साथ सुजानगढ़ आ रही थी। निजी वाहन से छापर आने के बाद 108 एम्बूलैंस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर छापर पंहूचकर प्रसुता को लेकर 108 एम्बूलैंस वहां से रवाना हुई।
लेकिन सुजानगढ़ में प्रवेश से कुछ पहले ही मेगा हाईवे तिराहे पर प्रसुता के प्रसव पीड़ा शुरू होने पर ईएमटी विनोद सोलेरा ने सामान्य प्रसव करवाया।108 एम्बूलैंस में कविता ने लड़के को जन्म दिया। इस दौरान चालक नत्थूसिंह भी साथ था। सनद रहे कि इससे पूर्व 5 अगस्त को गुलेरिया निवासी बुलीदेवी पत्नि थानाराम नायक ने भी बच्चे को 108 एम्बलैंस में जन्म दिया था।