स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर की स्थानीय शाखा प्रबन्धक श्रवण कुमार मेघवाल ने एसबीआई लाईफ इंश्योरेन्स पॉलिसी की ग्रुप स्वधन योजनान्तर्गत बीमित पॉलिसी धारक राजकुमार शर्मा के मरणोपरंत उनकी पत्नि सरिता शर्मा को 50,000 रूपये की राशि का चैक सौंपा।शाखा प्रबन्धक मेघवाल ने बताया कि मृतक की पत्नि द्वारा क्लेम करने के एक सप्ताह उपरान्त दावा राशि का चैक द्वारा भुगतान कर दिया गया।