सुजानगढ़ शहर में ठण्ड का आवागमन

सुजानगढ़ शहर में धीरे-धीरे ठण्ड का आवागमन हो रहा हैं । वैसे-वैसे शहर में बीमारियों का मौसम भी बढ रहा हैं । अस्पतालों में बुखार, गले में सुजन, जुखाम, सर्दी आदि के मरीज आ रहे हैं । मौसम भी अजीब ह रात को ठण्ड पड़ती हैं तो दोपहर में मौसम गर्म रहता हैं इस तरह के मौसम में लोग ज्यादा बीमार होते हैं । आती हुई सर्दी में अधिक लोग जुखाम और बुखार  के शिकार होते हैं । सर्दी केसे होती हैं और केसे बचे अक्सर लोग सर्दी लगने पर ऐलोपैथिक दवाएँ लेते हैं । ये दवाएं शरीर के दर्द और बुखार को तो कम कर देती हैं पर सर्दी जुखाम पर इनका खास असर नहीं होता हैं ।

सर्दी लगने पर प्राकृतिक इलाज करे जैसे अदरक-लहसुन, सोंठयुक्त चाय , चिकन सूप आदि का सेवन करे | ओँषधिओं वाली चाय पीने से गले की खिचखिच में से आराम मिलता हैं । कालीमिर्च, जायफल, लोंग, अदरक  आदि दल कर बने गई चाय सर्दी जुखाम से आराम मिलता हैं । तथा गर्म कपड़ो का इस्तेमाल करना चहिये ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here