पानी के लिए तरसे तीन गाँव

सुजानगढ़ तहसील क्षेत्र में पानी की समस्या अभी तक बनी हुई हैं गाँव बामणिया, खुड़ी व तोलियासर के जलदाये विभाग के सहायक अभियंता को ग्रामीणों के द्वारा तीनों गांवों में ठप पड़ी पेजलापुर्ती  सुचारू रूप से जलने ले लिए ज्ञापन दिया । सरपंच भंवरलाल टेलर व पंचायत  समिति सदस्य नानूराम ढाका के नेत्रत्व में दो दर्जन लोगो के साथ ज्ञापन देने पहुंचे तथा लोगो ने विभाग के प्रति आक्रोश जताया । सहायक अभियंता रंगीला प्रसाद गुप्ता को दिए गए ज्ञापन में लोगो द्वारा लिखा गया हैं की गाँव में 6 माह से पानी की सेवा ठप पड़ी हैं ।

सर्दी का मौसम हैं और लोगो को पानी के लिए इधर उधर भटकना पद रहा हैं । तीन बार समस्या का अवगत ग्रामीण जितेन्द्र, जगदीश व लादुखा के द्वारा विभागीय अधिकारीयों करवा दिया गया हैं  फिर भी कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण समस्या जस की तस पड़ी हैं । ग्रामीणों के द्वारा कहा गया हैं की समस्या 3 दिनों में दुरुस्त नहीं हुई तो रास्तो को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here