आने वाली 11 नवम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवानी की जनचेतना यात्रा को लेकर सुजानगढ़ शहर में काफी उत्साह हैं । भाजपा के कई नेताओं ने सभा स्थल नया बस स्टैंड का दोरा किया ।
भाजपा के जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा, तारानगर के विधायक राजेन्द्र राठोड़, पूर्व मंत्री खेमा राम मेघवाल, उप पुलिस अधिक्षक नेतेश आर्य, थाना प्रभारी जगदीश बोहरा ने नया बस स्टैंड पर जाकर मोके का मुआयना किया ।
इस मोके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मांगीलाल पुजारी, क्रषि उपज मंडी के सदस्य जगदीश सेवदा , हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष सांवरमल पुजारी, महेंद्र ढुकिया ,बुद्धिप्रकाश सोनी , संतोष बेड़ीया, प्रहलाद जांगिड , सुभाष ढाका, रामसिंह , पवन चितलांगिया, हेमराज माली, नवरतन बागड़ा, मदन सिंह शोभासर, बलवीर प्रजापत ,महेश जोशी सहित भाजपा के अनेक कार्य कर्ता मोजुद थे।