सुजानगढ़ में नोखा के विधायक एवं नवमनोनीत संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर का स्थानीय महेश्वरी समाज ने स्वागत किया । विधायक जयपुर से नोखा जा रहे थे तब कुछ देर के लिए सुजानगढ़ के जयपुर बीकानेर ट्रांसपोर्ट में रुके वहा पर संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर का महेश्वरी समाज के मंत्री दिलीप तोषनीवाल, समाज के युवा संगटन के जिला अध्यक्ष पवन महेश्वरी, बजरंग सोमानी, ओमप्रकाश लाहोटी, सुभाष जाजू, नटवर लाल छापरवाल, मनोज सोमानी, गिरधारी तोषनीवाल, पवन मुंधड़ा, हरी कृष्ण मालपानी, दिनेश चांडक, श्रावण पेड़ीवाल, नन्दलाल सोमानी, रोहित कांकाणी सहित के अनेक गणमान्यजनों ने माला पहनाकर स्वागत किया । सुजानगढ़ आने से पहले संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर ने सालासर में धोक लगाकर बालाजी का आशीर्वाद लिया । संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर ने पत्रकारों से वार्ता के दोरान बताया कि मुख्य मंत्री ने नोखा कि जनता के विश्वास का सम्मान किया हैं ।
जो कार्य उसको सोपा गया ह वो अपनी पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ पूरा करने का प्रयास करूँगा । संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर ने गरीब, गाँव, किसान और मजदूर की सेवा करूँगा तथा बिजली, पानी आदि की समस्याओ का समाधान करने का प्रयास करूँगा ।