बिजली का करंट लगने से घायल बन्दर

स्थानीय दुलियां बास स्थित श्मसान के पास बिजली के तारों में उलझकर करंट लगने से घायल हुए बन्दर की मौहल्लेवासियों ने जान बचाई तथा वन विभाग के सुपुर्द कर दिया। पार्षद बीरबल प्रजापत ने बताया की दुलियां बास स्थित श्मसान के सामने एक पीपल के पेड़ के बीच से निकलने वाले बिजली के तारों में शुक्ररवार देर शाम को एक बन्दर उलझकर बिजली का करंट लगने से घायल होकर सडक़ पर गिर गया।

घायल बन्दर को बचाने के लिए मौहल्ले के दयालसिंह राठौड़, विलियम विल्सन, कदीर खां कायमखानी, बाबूलाल प्रजापत, शाहरूख, सोहनलाल प्रजापत आदि ने प्रयास किये तथा छापर रेंजर सूरतसिंह पुनिया को बन्दर के घायल होने कि सूचना दी। सूचना मिलने के कुछ ही देर में वन विभाग कि टीम ने मौके पर पंहूचकर बन्दर को बोरी में डाल लिया और अपने साथ छापर अभ्यारण्य में ले गये। जहां चिकित्सक ने बन्दर का ईलाज किया। रेंजर सूरतसिंह पुनिया ने बताया कि बन्दर कि हालत ठीक है और उसके पूरी तरह ठीक होने तक उसे अभ्यारण्य में ही रखा जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here