मेघवंश महासभा की बैठक

स्थानीय गॉधी बस्ती में राष्ट्रीय सर्व मेघवंश महासभा की बैठक आयोजित की गई । बैठक में आगामी 27 नवम्बर को जयपुर में 11 सूत्रीय मांगो को लेकर होने वाले मेघवंश महाकुम्भ में समाज स्तर पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने की अपील की गई । पूर्व केन्द्रीय मंत्री कैलाशचंद मेघवाल की अध्यक्षता में मेघवंश समाज की आज के समय की मांग व मान सम्मान स्वाभिमान एवं 11 सूत्रीय मांगो को लेकर मेघवंश महासम्मेलन आयोजित होगा ।

सम्मेलन की तैयारियों में अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव डा. सोहनलाल गोयल, मेघसेना के प्रदेश सचिव एड. तिलोकचंद मेघवाल, जिला सचिव ईश्वरसिंह सिरोवा, तहसील सचिव मालाराम मेघवाल, बिरजूराम मेघवाल परावा, मा. रणवीरसिंह मेघवाल, ओमप्रकाश पंवार, अमरसिंह घोटड़ बम्बू, पुर्व सरपंच नारायणसिंह बम्बू, बेगाराम माहिल साण्डवा, भंवरलाल जनार्दन लुहारा, बी.एल. कटारिया रतनसर, डा. निरंजन चिराणिया साण्डवा सहित समाज के अनेक कार्यकर्ता अलग-अलग जगहों पर सम्पर्क कर रहे है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here