एडवोकेट तिलोक चंद मेघवाल के साथ एस बी बी जे के मैंनेजर , सहायेक मैंनेजर , गार्ड ने अभद्रव्यवार किया उसके चलते आज शुक्रवार को भी धरना जारी हैं।
अध्यक्ष हरिश पारीक के साथ एडवोकेट रजनीकांत सोनी, बनवारी लाल बिजार्निया , सुल्तानसिंह , सुरेश सोनी, रमेश गुलेरिया और भी वकील धरने पर बेठे हैं। आरोपीयो को पुलिस शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया तो संघ के अध्यक्ष हरिश पारीक ने कहा आन्दोलन और तेज कर दिया जायेगा ।