अभिभाषक संघ के द्वारा चल रहे आन्दोलन का आज पांच दिन बाद सहायक महा प्रबंधक सीकर व हनुमान एवम बैंक के उच्च अधिकारीयों से वार्ता के बाद आन्दोलन समाप्त कर दिया ।
एक प्रेस में अभिभाषक संघ के अध्यक्ष हरीश पारीक ने बताया की अभिभाषक संघ के समक्ष सहायक महा प्रबंधक सीकर व हनुमान एवम बैंक के उच्च अधिकारीयों द्वारा सुजानगढ़ एस बी बी जे के बैंक के अधिकारीयों को गलत मानते हुए लिखित में दिया । उनका स्थानान्तरण कर स्थानान्तरण की फोटो कॉपी दी गई और अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जाँच शुरू कर दी गई हैं।
सुजानगढ़ बैंक के शाखा प्रबंधक अशोक भंसाली को आगे किसी भी बैंक में शाखा प्रभारी न बनाने की बात कही हैं और दोनों आरोपी का माफ़ी नामा जल्दी ही संघ को भिजवाने का आश्वासन दिया हैं। ये भी कहा ह भविषये में नागरिको की शिकायत पर शीघ्र ही आवसयक कार्य वही की जाएगी । बिदासर , सुजानगढ़, छापर ,सांडवा व सालासर में जल्दी ही आतिरिक्त स्टाफ आवश्यक मशीनरी की व्यवस्था की जाएगी।