
सुजानगढ़ के लोगो ने अपनी मेहनत और लगन से सुजानगढ़ का नाम पुरे दिश में रोशन किया हैं । भारत की राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के द्वारा सुजानगढ़ के मोहमंद जावेद काजी को स्वर्ण पदक प्रदान कर सम्मानित किया । स्वर्ण पदक मिलने पर स्थानीय गाँधी बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विधालय में आयोजित समान समारोह में जावेद का अभिनन्दन किया | समारोह की अध्यक्षता गुलाम सरवर काजी ने और मोहमंद जावेद मुख्य अतिथि थे । इस अवसर पर अर्जुन राम भार्गव , मास्टर दाउद काजी, पार्षद सउदकाजी , रामनिवास गुर्जर, अकबर अली खिंची, राशिद काजी, व रमीज काजी ने स्वर्ण पदक मोहमंद जावेद काजी का माल्यार्पण कर प्रतिक चिन्ह भेंट कर अभिनन्दन किया । मुख्य अतिथि खिंची ने कहा की छात्र जावेद की इस उपलब्धि से न केवल समाज अपितु पूरा सुजानगढ़ का नाम रोशन किया हैं । मोहमंद जावेद ने महाराजा गंगासिंह विश्व विधालय बीकानेर से एम् ए उर्दू में गोल्ड मेडल प्राप्त किया हैं ।
सुजानगढ़ के स्थानीय सोना देवी सेठिया पीजी कन्या विधालय की छात्रा प्रियंका फतहपुरिया ने भी गोल्ड मेडल प्राप्त किया । महाविधालय की प्राचार्या संतोष व्यास ने बताया की बी.कॉम तृतीय वर्ष में बीकानेर विश्व विधालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह विश्वविधालय द्वारा आयोजित प्रथम दीक्षांत समंरोह में राष्ट्र पति प्रतिभा पाटिल द्वारा प्रियंका फतहपुरिया को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया ।