सुजानगढ़ शहर में भारत की प्रथम महिला स्व. इंदिरा गाँधी के पुण्य तिथि पर सुजानगढ़ के कांग्रेस कार्य कर्ताओं क्र द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप तोदी की अध्यक्षता में मनाई गई । इस अवसर पर पूर्व प्रधान व जिप सदस्य पुसाराम गोदारा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामवतार मंगलहारा, अभाव अभियोग अध्यक्ष विधाप्रकाश बागरेचा, पूर्व उपसरपंच रामुराम राव, महा सचिव जगदीश भार्गव, चुरू लोक सभा क्षेत्र युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष भागीरथ डुकिया, सहवृत सदस्य अन्नाराम डाबरिया, धनश्याम नाथ कच्छावा, युवा कांग्रेस नेता मदन सोनी सहित अनेक कांग्रेसी कार्य कर्ताओं ने पूर्व प्रधान मंत्री की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पितकर श्रध्दांजलि दी । इन्दिरा गाँधी भारत की प्रथम महिला प्रधान मंत्री थी उसके द्वारा अनेक कम किये गए थे जैसे 60 मिलियन से अधिक लोगो को रोजगार प्रदान किया , 40 % निर्यात के लिए उतरदायी, कुल उत्पादन में 45 % का योगदान आदि और भी कई कार्य इन्दिरा गाँधी के द्वारा किये गए हैं ।
“कार्य के प्रति लगाव होना जरुरी हैं – आप देखेंगे कुछ न कुछ अच्छा होगा |
अपनी बड़ी योजनाओं को छोटे चरणों में बांटे और पहला कदम तुरन्त उठाएं ” – इन्दिरा गाँधी
दूर द्रष्टि कड़ी मेहनत पक्के इरादे और अनुशासन की प्रतीक भारत रत्न इन्दिरा प्रियदर्शिनी गाँधी की 94वी जयंती के अवसर पर हम उन्हें याद करते हैं और उनके जज्बे को सलाम करते हैं |