सुजानगढ़ के वयोवृद्ध वैद एवं तहसील वैद सभा के संरक्षक और पारीक आरोग केन्द्र के संचालन वैद हरीश चन्द्र पारीक का कल रात स्वर्गवास हो गया ।
स्व. पारीक की अंतिम यात्रा में पूर्व पालिका अध्यक्ष ब्रह्म प्रकाश शर्मा,भाजपा जिला महा मंत्री बूढी प्रकाश सोनी, नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. विजयराज शर्मा, पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी, पार्षद पवन चितलांगिया, विजयसिंह बोरड, संतोष बेड़िया, गणेश मंडावरिया, तनसुख रामपुरिया, हेमंत शर्मा, मांगीलाल शर्मा सहित कई मननिये लोग शामिल हुए । तहसील वैद की और से वैद भंवर लाल शर्मा, वैद घेरव चंद गुर्जर, डॉ. सूर्यप्रकाश मावतवाल, वैद मांगीलाल शर्मा, वैद प्रहलाद लाटा ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजली दी ।
स्व. हरीश चन्द्र पारीक एक सफल और पुराने जनसंघी आयुर्वेदिक चिकित्सक थे । स्व. हरीश चन्द्र पारीक को उनके सुपुत्र वैद दिलीप पारीक ने मुखग्नि दी। स्व. हरीश चन्द्र पारीक की पूर्व उप राष्ट्रपति भेरोसिंह शेखावत से नजदीकियां थी बोट अछे संबंद थे। स्व. हरीश चन्द्र पारीक के निधन से तहसील वैद सभा में आई रिक्त की भरपाई मुस्किल हैं।