एफडीआई कम्पनियों का विरोध किया

भारतीय जनता पार्टी के आयुर्वेद प्रकोष्ठ के प्रदेश मंत्री वैद्य भंवरलाल शर्मा ने केन्द्र सरकार द्वारा देश के खुदरा व्यापारियों को तबाह करने कि योजना बताते हुए एफडीआई का विरोध करते हुए बताया कि केन्द्र सरकार बढ़ती किमतों पर अंकुश लगाने में नाकाम रही है। इसलिए जनता का ध्यान महंगाई से हटाने के लिए एफडीआई का शगुफा छोड़ा है।

शर्मा ने कहा कि एफडीआई से देश किजनता बर्बाद हो जायेगी और देश को दिवालिया बना दिया जायेगा। उन्होने कहा कि एक ईस्ट इण्डिया कम्पनी से आजादी पाने के लिए देश को सैंकड़ों वर्षोँ के संघर्ष के दौरान लाखों देशवासियों को अपनी शहादत देनी पड़ी और केन्द्र कि मनमोहन सरकार अब सोनिया गांधी व राहूल गांधी के विदेशी प्रेम में फंसकर देश को बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के हवाले करने पर तुली हुई है।

वैद्य शर्मा ने बताया कि एफडीआई के लागू होने से देश के करीब पांच करोड़ फूटकर व्यवसायी बेरोजगार हो जायेंगे तथा देश को भंयकर संकट का सामना करना पड़ेगा। उन्होने कहा कि भाजपा कोंग्रेस कि इस राष्ट्र विरोधी नीति का विरोध करती है। इस नीति के लागू होने से देश में बेरोजगारी, भुखमरी बढ़ेगी तथा किमतों पर से सरकार का नियंत्रण समाप्त हो जायेगा और व्यापार चौपट हो जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here