
शिक्षा मंत्री मां भंवर लाल 6 नवम्बर को 2 दिन के लिए सुजानगढ़ आयेंगे। सुजानगढ़ निवासी देहात ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रदीप तोदी ने बताया की शिक्षा मंत्री शनिवार को सुजानगढ़ में शादी-विवाह के कार्य क्रमों में जायंगे।
सरदार शर में एक विवाह के कार्य क्रम में जायंगे फिर रात्रि को सुजानगढ़ में विश्राम कर सुबह कांग्रेस कार्य कर्ताओं से रुबरु होकर अपने विचार सुनायेंगे ।शाम तक जयपुर के लिए रवाना हो जायेंगे।












