सुजानगढ़ में आये दिन लोगो के द्वारा जन सेवा करने के लिए कैंप लगते रहते हैं कभी हड्डी के कैंप तो कभी हार्ट से सम्भन्धित कैंप । स्थानीय श्री ओसवाल विकास समिति एवं ओसवाल संघ द्वारा 27 नवम्बर रविवार को नि:शुल्क कान,नाक गला व हड्डी रोग चिकित्सा एवं निदान शिविर आयोजित किया जायेगा ।
ओसवाल संघ में रविवार को आयोजित होने वाले इस शिविर में जयपुर क के डॉ. प्रकाश गोलछा अपनी सेवाऍ देंगे । शिविर में हड्डी रोग से सम्बन्धित फिजियोथैरेपी एवं इलैक्ट्रथैरेपी के विशेषज्ञ अपनी सेवायें देंगे । उक्त जानकारी सचिव हनुमानमल सेठिया ने दी । ज्यादा से ज्यादा लोगो इस शिवर में पहोंच कर इस शिवर का लाभ उठाये ।