इएनटी चिकित्सा शिविर रविवार को

सुजानगढ़ में आये दिन लोगो के द्वारा जन सेवा करने के लिए कैंप लगते रहते हैं कभी हड्डी के कैंप तो कभी हार्ट से सम्भन्धित कैंप । स्थानीय श्री ओसवाल विकास समिति एवं ओसवाल संघ द्वारा 27 नवम्बर रविवार को  नि:शुल्क कान,नाक गला व हड्डी रोग चिकित्सा एवं निदान शिविर आयोजित किया जायेगा ।

ओसवाल संघ में रविवार को आयोजित होने वाले इस शिविर में जयपुर क के डॉ. प्रकाश गोलछा अपनी सेवाऍ  देंगे । शिविर में हड्डी रोग से सम्बन्धित फिजियोथैरेपी एवं इलैक्ट्रथैरेपी के विशेषज्ञ अपनी सेवायें देंगे । उक्त जानकारी सचिव हनुमानमल सेठिया ने दी । ज्यादा से ज्यादा लोगो इस शिवर में पहोंच कर इस शिवर का लाभ उठाये ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here