सीकर विभाग की आक्रोश यात्रा

देश में जो करप्शन बढ रहा हैं उसे लेकर समय समय पर लोगो और संस्थओं द्वारा करप्शन के खिलाफ प्रदर्शन किया जाता हैं । उसके चलते कल भी करप्शन के खिलाफ रेली होगी । युथ अगेन्स्ट करप्शन की सीकर विभाग की आक्रोश यात्रा का आज शुक्रवार शाम सात बजे कस्बे के गांधी चौक में स्वागत किया जायेगा तथा इस अवसर पर आम सभा आयोजित कि जायेगी।

उक्त जानकारी तहसील ईकाई के संयोजक एड. तिलोकचन्द मेघवाल ने दी। यात्रा के स्वागत एवं आम सभा कि तैयारी में छात्र नेता विकास चौहान, गोपाल मेघवाल, शेराराम, विकास शर्मा, रणजीत भाटी, मुकेश खटीक, सांवरमल बागड़ा सहित अनेक कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here