मुस्लिम लोगो का त्यौहार जेसे जेसे नजदीक आ रहा हैं वेसे वेसे बकरा मंडी में भीड़ बढ़ रही हैं। सुजानगढ़ में मर्कज मस्जिद के पास बकरा मंडी में शुक्रवार को क़ुरबानी बकरों की बोली 61 हजार तक रही । बकरा मंडी के व्यापारी पार्षद महबूब व्यापारी ने बताया की 71 किलो का बकरा 41 हजार में , बुढ़ीया कुरैशी ने बताया की 31 हजार में, युनुस भुटा ने बताया की 60 किलो का एक खुबसूरत बकरा 61 हजार में बिका । बिदासर , लाडनू , छापर , रतनगढ़ आसपास में सबसे बड़ी मंडी हजारो की तादाद में बकरों को बेंचा जा रहा हैं ।
i like