हज यात्रियों का जत्था रवाना

सुजानगढ़ कस्बे से हज यात्रियों का पहला जत्था बुधवार को जयपुर के लिए रवाना हो गया। छिम्पा मस्जिद से रवाना हुए इस जत्थे में मोहम्मद रमजान राव,अब्दुल गन्नी,बसिरन,आबिदा,जेतुन,सरीफन बानो शामिल है। हज के लिए रवाना हुए यात्रियों को खादिमुल हुज्जाजं कमेटी के सदर हाजी शम्सुदीन,हाजी मोहम्मद इक़बाल राव,इब्राहीम बडगुजर,बाबूलाल फजलु भाटी,मो. हुसेन,मांगीलाल कुकड़ा,मो. असगर,सलीम भाटी,साबीर चोहान,बशीर अहमद भाटी,इब्राहीम टाक ने माला पह्नाकर भीनी विदाई दी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here