
सुजानगढ़ राजस्थानिय प्रांतीय शाकदिपिय महासभा के अध्यक्ष देवकृष्ण कोशीक ने सुजानगढ़ के गिरधर शर्मा को प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल किया है। यह घोसणा महासभा के महामंत्री आर.के शर्मा ने गत दिवस को सालासर में आयोजित बैठक में की घोषणा का बैठक में उपस्थित विप्र बंधुओ ने स्वागत किया।
शर्मा स्वयसेवी संस्था दी यंग्स क्लब ऑफ़ सुजानगढ़ के भी संस्कृतिक सचिव पद पर कार्यरत रहते हुए लम्बे समय से समाजसेवा से जुड़े हुए है।