स्काउट गाइड का मतलब अनुशासनशील नागरिक

सुजानगढ़ निकटवर्ती ग्राम सरोटिया के राजकीय माध्यमिक स्कूल में राजस्थान स्काउट गाइड स्थानीय संघ का पिछला पांच से चल रहा दुसरे व् तीसरे सोपान प्रशिक्षण शिवर का समापन मुख्य अथिति पूर्व प्रधान पुसाराम गोदारा सान्निध्य में हुआ। शिविर संचालन व् स्थानीय संघ के सचिव नेमीचंद भास्कर ने शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत कर बताया की चार निजी व् 13 सरकारी स्कूल के 187 छात्र छात्राओ एव 21 अध्यापक – अध्यापिकाओ ने भाग लियाशिविर में शिविराथियो को प्राथमिक उपचार, खोज के चिन्ह, गांठे, भोजन बनाना, समुदायक सेवा, अनुमान लगाना, दिशा ज्ञान, मानचित्र बनाना, पढना सीखना बताया गया। समापन समारोह में अथितियो का किशन लाल जाखड ने माला पहना कर स्वागत किया। इस अवसर पर पुसाराम गोदारा ने कहा की ये छात्र छात्राओ आगे जाकर इस देश का भविष्य बनेगे। कार्यक्रम का संचालन नेमीचंद भास्कर ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here