बिक्री कर वसूला

सुजानगढ़ राज्य व्यापी सर्वे के दोरान बिक्री कर विभाग की चुरू से आई टीम ने बुधवार को कस्बे के आथुना बाज़ार में एक किराना स्टोर पर सर्वे कर एक लाख दस हजार रूपये का बिक्री कर वसूल किया। जिला अधिकारी शिवचंद के साथ में सर्वे करने आई टीम में एसीटीओ राजकुमार शिशुपालसिंह जेसीटीओ शंकुंतला शेखावत शामिल थी। सीटीओ शिवचंद ने बताया की अथुना बाज़ार स्थित एक फ्राम का दिन भर सर्वे किया गया।
उस दुकान में ड्राई फ्रूट्स व किराने का व्यापार होता है। सर्वे के दोरान स्टॉक की जाँच करते हुए मॉल का भोतिक सत्यापन किया गया। नियमित लेखा पुस्तकों से स्टॉक के मिलान के बाद फर्म का 4 लाख 40 हजार से अधिक स्टॉक पाया गया। इस पर 1 लाख 10 हजार रुपये की बिक्री कर राशि आरोपित कर टीम ने मोके पर ही वसूल कर लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here