सुजानगढ़ उप.पंजियत की और से स्टाम्प चोरी के आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के लिए छह माह में पञ्च बार थानाधिकारी को पात्र लिखा गया लेकिन मामला दर्ज नहीं किया।
यह था मामला
उपपंजीयक ने ठाणे में एफआईआर दर्ज करने के लिए भेजे पत्र में बताया की 18 नवम्बर 2010 को फुलेखा ने उम्मेद्खा की और से भूमि का विक्रय पत्र जेनम बानो के पक्ष में प्रस्तुत कर पंजीबद कराया। इसमें आमीन खान ने विक्रय पत्र में मुद्राक व् स्टाम्प चोरी की शिकायत की उप. पंजीयक ने मोका निरिक्षण में 7 हजार 8 91 वर्गफीट पर निर्माण पाया। 27 दिसम्बर 2010 को उप. पंजीयक ने आरोपियों को नोटिस दिया। डीआईजी के निर्देश पर उप पंजीयक ने मामला दर्ज करने के लिए कई पत्र लिखे लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की गई।