40 घरो में नहीं आया नौ माह से पानी


कस्बे के वार्ड तीन में पिछले नौ महीने से पेयजल आपूर्ति नहीं होने से मोहल्लेवासी में जलदाय विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है। इस मोहल्ले में सांडशाला से लेकर चन्द्रशेखर विद्यालय तक पानी के करीब 40 कनेक्शन है। लेकिन अधिकारियो को बार बार मोहल्लेवासियों से अवगत करवाये जाने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है।

क्या कहते है लोग

नौ महीनो से पानी की एक बूंद भी मोहल्ले में नहीं आई है,लेकिन बिल नियमित रूप से आ जाता है।

क्या कहते है अधिकारी

इस मोहल्ले के लोगो की शिकायत ध्यान में है पहले भी यहाँ लाईन की चेकिंग निकलवाई गई थी। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ अब टेंडर किये हुए है। टेंडर खुलते ही दूसरी पाईप लाईन डालकर समस्या का समाधान किया जायेगा।
जी.आर.मोर्य सहायक अभियंता,
जलदाय विभाग,सुजानगढ़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here