सुजानगढ़ पथिक सेना सगठन व् गुर्जर समाज के लोगो ने शनिवार को बीदासर चोकी में केलाश गुर्जर के साथ मारपीट की घटना की निंदा करते हुए जिला पुलिस अधिझक से निष्पझ जाँच करवाकर दोषी पुलिस अधिकारी को अविलम्ब निलम्बित करने की मांग की है। सगठन के राष्ट्रीय अध्यझ महावीर पोसवाल ने जारी एक प्रेस में बताया की केलाश की माँ के पास बीदासर में कीमती जमीन है।
जिसमे इनका परिवार खेती बाड़ी कर गुजर बसर करता है। जिस पर भू-माफिया की नजर है जिसके चलते उन्होंने पुलिस से मिलकर पिछले 6 माह से परेशान कर रखा है। ताकि वह उन्हें कम दामो में ये जमीन बेच दे पुलिस वाले कभी पुलिस चोकी बुलाकर कभी उसके घर जाकर धमकाते थे।