330 रोगी लाभान्वित

सुजानगढ़ दी यंग्स क्लब ट्रस्ट परिसर में रविवार को निशुल्क चर्म,यौन,नाक,कान,गला,रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन समारोह की अध्यझता निर्मल भुतोडिया ने की जबकि मुख्य अतिथि डॉ.मधुसुदन शर्मा थे।
विशिष्ट अतिथि कमलादेवी सिंघी,व गिरधर शर्मा थे कार्यक्रम में डॉ.शर्मा ने डॉ.एस.आर.शुक्ला,डॉ. दीपक सहित शिविर सहयोगी सुरेन्द्र सिंह राजपूत वीरेंद्र पटेल विनोद यादव,मूलचंद तिवाड़ी,संतोष जोशी का शाल ओढाकर स्वागत किया। शिविर प्रभारी शर्मा ने बताया की शिविर में डॉ. एस .आर. शुक्ला ने 235 चर्म रोगियों का, डॉ. दीपक ने 97 रोगियों की निशुल्क जाँच की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here