क्या आप नेतृत्व क्षमता बाँटने आए है ……

स्थानीय राजकीय नविन उच्च प्राथमिक विद्यालय के संस्था प्रधानो की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्घाटन ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी खिवाराम मेहरडा अति बीईईओ सुरजाराम डाबरिया रामनिवास घोटिया ने दीप जलाया।

उपस्थित संस्था प्रधानो को पीरामल फाउन्डेसन संस्थान के प्रीशिझक घनश्याम सोनी विजयसिंह प्रधानाद्यापक से विभिन्न प्रकल्पो के बारे में प्रीशिक्षण दिया गया। प्रीशिक्षण के दोरान एक विडियो फिल्म भी दिखाई गई। लेकिन उस समय विकट स्थिति खड़ी हो गई जब एक शिक्षक ने खड़े होकर कहा की इस इस फिल्म की क्या उपयोगिता है।

हमें समझ नहीं आई। एक संस्था अध्यापक ने तो यहाँ तक कह दिया की-क्या आप यहाँ नेतृत्व क्षमता बाँटने के लिए यहाँ आए है। जिससे शिक्षक एकाएक लीडर बन जायेगे इस विषय का प्रशिक्षण शिक्षको के अनुतरित सवालो के चलते स्वत ही स्थगित हो गया।प्रशिक्षण के समय संस्था प्रधान उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here