सुजानगढ़ स्थानीय महेश्वरी भवन में चल रहे राजयोग शिविर में सोमवार को उपस्थित जानो को भगवान् शंकर की महिमा के बारे में जानकारी दी गई। ब्रम्हाकुमारी आध्यात्मिक विश्वविधालय से आयोजित इस शिविर में स्थानीय केंद्र संचालिका बहिन सुप्रभा ने बताया की भगवान् शंकर और शिव में बहुत अंतर है।
हम लोग इन दोनों को एक ही समझते है। यह हमारी धारणा गलत है। शंकर और शिव के अंतर को रेखांकित करते हुए बीके सुप्रभा के कर्तव्यो के बारे में भी जानकारी दी। इस अवसर पर हाजी शम्सुदीन स्नेही, सीताराम सोनी सहित कस्बे के अनेक नागरिक उपस्थित थे।