प्लास्टिक एंव रबर के गोदाम में आग लगने से गाँधी बस्ती में लाखो का नुकसान हो गया । दमकल के नहीं पहुचने पर मोहल्लेवासियो ने कड़ी मशक्कत से १ घंटे में आग पर नियंत्रण कर लिया । आग बिजली के तारो में शोर्ट होने से अचानक कारखाने में आग लग गयी । आग की लपटें इतनी ऊँची थी की वह दूर तक दिखाई दे रही थी ।इन लपटों को देख कर मोहल्ले में भीड़ एकत्रित हो गयी व सभी ने मिल कर आग पर काबू पा लिया । पुलिस को जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुँच कर निरक्षण किया ।