
सुजानगढ़ के गाँधी चोक स्थित परिसर में ब्रहाकुमारी ईश्वरीय विश्वविधालय की और से रविवार की जोरदार भीड़ रही। मुख्य यजमान पृथ्वीराज पवार थे आयोजन समिति के नरेंद्र बहती परमेश्वर गुर्जर दिनेश नाई मागीलाल खत्री ने पंडित सुरोलिया का स्वागत किया। दोपहर को रामायण कथा का वाचन किया गया।
सूर्येभगवान मंदिर में चल रही दुर्गापूजा में पंडित चेतन्ये मोहन शास्त्री ने पूजा करवाई। और गाँधी चोक रात्री को डांडिया भी खेला गया इस में बहुत से युवाओ ने भाग लिया।