सुजानगढ़-गाँधी जयंती पर सुखा दिवस के बावजूद कस्बे में शराब की दुकानों से चोरी छिपे शराब की बिक्री होती रही और खूब जाम छलके।
इस संबंध में सुचना दिए जाने के बाद भी आबकारी विभाग व पुलिस प्रशासन के अधिकारी जिम्मेदारी एक दुसरे पर थोपकर अपना पला झाड़ रहे थे। जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग की और से सुखा दिवस को लेकर दुकानों के मुख्य दरवाजे के तालो को तो सीलबंद किया।
जब की स्टेशन रोड स्थित अग्रेजी शराब की दुकान का मुख्य दरवाजा सड़क पर खुलता है और दूसरा दरवाजा रामपुरिया कतला में मोजूद है। जब की दूकान की स्वीकरत नक़्शे में एक ही दरवाजा अंकित है। सुखा दिवस पर दूकान के आस पास अँधेरे में छिपकर बेठे युवक थेले कार्टन में रखकर शराब बेचते है रोजाना रात को आठ बजे के बाद भी शराब इसी तरीके से बेचीं जाती है। यहाँ पिछले दरवाजे से लोग सरेआम शराब खरीदते है।
इनका कहना है- पुलिस टीम भेजी थी वह कोई युवक शराब बेचता नजर नहीं आया-नितीश आर्य उपपुलिस अधिझक,सुजानगढ़
pahle btana tha…..