स्थानीय पूलिसक्रमियो से एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। सुजानगढ़ का मामला ठंडा ही नहीं पड़ा था। की छापर थाने के एक और पूईस अधिकारी के खिलाफ मारपीट कर छोटे पहुँचाने व् जान से मारने की के प्रयास का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को न्यायालय में परिवाद पेश किया गया। वही पुलिस का कहना है की आरोपी ने हवालात में आत्महत्या का प्रयास किया जिससे उसे चोटें आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केलाश पुत्र नाथूराम गुर्जर निवासी वार्ड एक बिदासर ने प्रथम वर्ग न्यायिक मजिस्ट्रेड सुजानगढ़ की अदालत में इस्तगासे पेश कर बताया है कि उसे पुलिस थाना छापर ने एक झूटे मुकदमे में फंसा कर शुक्रवार को सुबहे गिरफ्तार किया। लेकिन गिरफ़्तारी के बाद केलाश व् उसके परिजन को नहीं बताया गया कि उसे किस आरोप में गिरफ्तार किया है।
केलाश का आरोप है की मुकनाराम व् भागुराम के उकसाने पर थाने एएसआई बजरंग लाल ने उसके सिर पर व् शरीर के अन्य हिस्सों पर डंडे से वर किया जिससे उसे चोटे आई। न्यायलय ने छापर पुलिस को मामला दर्ज कर जाँच के आदेश दिए है।