सुजानगढ़ दी यंग्स क्लब ऑफ सुजानगढ़ की ओर से चार अक्टूबर की रात को कंचनदेवी डोसी पुण्य तिथि पर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया। जायेगा क्लब के सचिव गिरधर शर्मा के अनुसार कार्यक्रम में नगर की शिक्षा,खेलकूद व संगीत की 101 प्रतिभाओ को सम्मानित किया जायेगा। निर्मल कुमार भुतोडिया ने बताया की क्लब सभागार में होने वाले कार्यकर्म की मुख्य अतिथि जेविभा लाडनूं की कुलपति समणी चरित्र प्रज्ञा होगी।