सुजानगढ़ स्थानीय महेश्वरी भवन में चल रहे ब्रमकुमारी राजयोग शिविर का समापन बुधवार को एक कार्यक्रम में हुआ।
समारोह की अध्यझता गोपालपुरा की पूर्व सरपंच एडवाकेट सविता राठी ने की।
इस अवसर पर बीके सुप्रभा से ब्रमकुमारी ईश्वरीय विश्वविध्यालय की गतिविधियों व राजयोग शिविर के बारे में जानकारी दी गई।