सुजानगढ़ के दुलिया बास में परशुराम गार्डन में नवरात्रा के उपक्ष में चल रही कथा में मगलवार को श्रीकृष्ण भगवान का जन्म हुआ। संकट मोचन हनुमान मंदिर के 33 वें स्थापन दिवस के उपलक्ष में आयोजित कथा में कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष में भक्तो में मिठाइयो व टोफियो का वितरण किया गया। इस अवसर पर व्यासपीठ से पंडित आकाश मिश्र ने कहा की बच्चो में छल कपट जेसे दुर्गून नहीं होते। इसलिए इन्हें भगवान का रूप कहा जाता है। इस अवसर पर पंडित मिश्र ने भगवान के वामन अवतार की मार्मिक कथा भी भक्तो को सुनाई।