जयपुर से सुजानगढ़ आ रहे सुजानगढ़ निवासी आनन्द अरोड़ा और राजू शर्मा कल रात्री 3 बजे कार दुर्घटना में मृत्यु हो गई ।जिससे पुरे सुजानगढ़ में मायूसी छा गई। दशहरे के दिन आन्नद अरोड़ा व् उसका दोस्त राजू शर्मा रावण देखने जयपुर गए थे जिससे आते समय उनकी कार ट्रक से टक्कर खा गई जिससे आनन्द व् राजू की वही पर मृत्यु हो गई।
साथ में चालक व् एक और एक आदमी उनके साथ थे वो गंभीर रूप से चोट ग्रस्त हो गए। जिनको सीकर से जयपुर रेफर कर दिए है। ट्रक की टक्कर इंतनी तेज थी की इनको निकालने में दो घंटे से ज्यादा समय लगा। ट्रक चालक वहा से फरार हो गया। पुलिस ट्रक को अपने कब्जे में कर लिया है और चालक की तलाश कर रही है।
veru sad bhawan se pray karta hu unki atma ko shanti pardan kare and pariwar ko is dukh sahne ka sahas n himmat